सरखेत में जिला प्रशासन का सर्च एवम राहत बचाव कार्य जारी।

0
369

देहरादून 21 अगस्त। जनपद में विगत रात्रि को हुई अतिवृष्टि के चलते आयी आपदा से सरखेत व अन्य क्षेत्रों पर भारी नुकसान हुई है, तथा सरखेत में लापता लोगों की जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर सर्च अभियान में जुटी है, सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि सरखेत में अगले 2 घंटे पोकलैंड मशीन लापता लोगों के खोजबीन में कार्य कर रही है। मशीन द्वारा संभावित स्थलों से मालवा जा रहा है, साथ ही टीम संबंधित है सही जानकारी भी जुटाते हुए संभावित स्थलों पर सर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि सर्च अभियान निरंतर जारी है। आपदा पीड़ितों की बातों को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन हर स्तर पर राहत एवं बचाव तथा खोजबीन कार्य में जुटी है।