देहरादून 19अगस्त । परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा के पावन सानिध्य में आज श्री पृथ्वी नाथ मंदिर में नंदोत्सव बड़ी भव्य और श्रद्धा के साथ मनाया गया।
मथुरा वृंदावन से पधारे कलाकारों ने मंदिर प्रांगण में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से देखने वालों को मंत्रमुग्ध कर दिया सर्वप्रथम भगवान गणपति जी की झांकी और उसके पश्चात उन्होंने मयूर नृत्य ,डांडिया रास, महारास, के साथ ही श्री कृष्ण जी की लीला से सभी को प्रभावित किया इसके पश्चात गंगा जी की झांकी से एक सामाजिक संदेश देने का प्रयास किया जब देशभक्ति की झांकी आई तो उपस्थित भक्तजन भारत माता की जय वंदे मातरम के जोरदार जयघोष से खुशी से झूम उठे श्री कृष्ण बने कलाकार ने अपने जादू से श्रीकृष्ण की लीलाओं को दिखा कर सभी को विस्मृत कर दिया भगवान भोलेनाथ की झांकी मां भगवती की झांकी भी आकर्षण का केंद्र रही
दिगंबर भागवत पुरी ने बताया कि आज प्रात से ही मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना के पश्चात पालने में विराजमान भगवान श्री लड्डू गोपाल जी को झूलाने की एक होड सी लगी रही।
मध्य रात्रि में आरती की गई इसके पश्चात सभी को माखन मिश्री फल आदि का प्रसाद भी वितरित किया गया
मंदिर में लगभग 20 फुट की ऊंचाई पर लगी मक्खन टाफियों से भरी मटकी को नव्या फाउंडेशन के कलाकारों द्वारा जोरदार जय घोष गोविंदा आला रे गोविंदा आला पर जब तोड़ा गया तो सभी ताली बजाने लगे और उनको मक्खन आदि का प्रसाद वितरित किया।
अंत में राधे कृष्ण बने कलाकारों ने उपस्थित भक्त जनों के साथ रंग बरसे रंग बरसे की मधुर धुन पर जब हवा में फूल बरसाए गए तो शानदार नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
सेवादल ने बताया कि आगामी 24 अगस्त को मंदिर में छटी का पावन पर्व मनाया जाएगा, जिसमें कढ़ी चावल का प्रसाद वितरित होगा।
आज इस अवसर पर सर्वश्री दिगंबर भागवत पुरी जी दिगंबर दिनेश पुरी जी नवीन गुप्ता विक्की गोयल अनुराग अग्रवाल नरेंद्र ठाकुर दिलीप सैनी रजनीश यादव विनोद अग्रवाल आदित्य अग्रवाल प्रदीप गोयल संत गोयल प्रवीण बंसल तुषार बंसल नीरज गोयल एडवोकेट राजकुमार गुप्ता दीपक मित्तल अनिल गोयल ललित आहूजा इंद्रेश सनूजा अखिल अग्रवाल रोहित अग्रवाल एकलव्य अग्रवाल नवीन सिंघल,पार्षद अजय सिंघल,रीना सिंघल,
आदि उपस्थित रहे।