विदेश से सोना भेजने के नाम पर 26 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

0
190

देहरादून। एसटीएफ व साइबर व्रफाइम पुलिस ने आनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए विदेश से पैसा व सोने की ईट भेजने का लालच देकर 26 लाख की ठगी करने के आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि श्रीमति वर्षा शर्मा पत्नी स्व.दीपक शर्मा निवासी मोथोरोवाला देहरादून” की शिकायत दर्ज करायी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके पति के साथ व्हटसप चौट के माध्यम से दोस्ती कर विदेश से पैसा व सोना की ईट भेजने के नाम पर ऑनलाईन 26 लाख रुपये की धोखाधडी की गयी। साइबर व्रफाईम पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। घटना में प्रयुक्त मोबाईल नम्बर, ईकृवालेट, तथा बैंक खातों व सीसीटीवी फुटेज व भौतिक साक्ष्यो के विश्लेषण करने पर जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा विदेशी नागरिक बनकर सोशल मीडिया व्हटसप के माध्यम से चौट कर विदेश से पैसा व धन भेजने व व्यवसाय में मदद करने व सोना खरीदने के नाम पर चौटिग करके लाभ अर्जित किया जा रहा था। जिसके उपरान्त थाना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन से विशेष टीम का गठन कर टीम द्वारा कम्पनियों से प्राप्त विवरण का गहनता से विश्लेषण एवं अन्य तकनीकी रुप से साक्ष्य एकत्रित कर पुलिस टीम घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी सोनू निषाद को सभापुर दिल्ली एक्सटेन्शन थाना सोनिया विहार दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी तो सोनू निषाद को उत्तराखण्ड राज्य के अतिरिक्त दिल्ली,उत्तर प्रदेश, राजस्थान , हरियाणा व अन्य राज्यो की पुलिस को तलाश है। ठगों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक,व्हट्सएप व अन्य माध्यमों से विदेशी नागरिक बनकर दोस्ती कर चौट करके फर्जी मोबाईल,फर्जी दस्तावेज पहचान पत्र बनाकर बैंको में खाते खोलकर व सिम प्राप्त कर आम नागरिकों को लाखों रुपये की विदेशी करेन्सी व सोना प्राप्त करने व बन्द पड़ी पॉलिसीयों के रिन्यूवल के नाम पर धोखाधड़ी करके अवैध धन अर्जित किया करते हैं। ठगी गयी धनराशि को एक खाते से दूसरे खातें में डालकर एटीएमों के माध्यम से धनराशि को निकाल लिया करते हैं।