देहरादून। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा और नगर आयुक्त मनुज गोयल से मुलाक़ात की। शहर की समस्याओं के बारे में अवगत कराया।
शहर में जलभराव की समस्या को देखते हुए बड़े नाले और नालियों की सफाई अतिशीघ्र कराने की मांग उठाई। आपदा कंट्रोल रूम को चुस्त-दुरुस्त करने की मांग उठाई। नगर निगम की भूमि से कब्जे हटाने की मांग की। कारगी में डंपिंग ग्राउंड से कूड़े का निस्तारण जल्द करने की मांग उठाई। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश प्रवक्ता दीप बोरा, नेता प्रतिपक्ष डॉ. विजेंद्र पाल, पार्षद रमेश कुमार (मंगू), राजेश परमार, हरि प्रसाद भट्ट, अमित भंडारी, अर्जुन सोनकर, अनूप कपूर, इलियास अंसारी, देविका रानी, एतात खान, सविता सोनकर, मुकेश सोनकर, आनंद त्यागी, हुकुम सिंह गाड़ियां, आशु रतूड़ी, प्रवेश त्यागी आदि उपस्थित थे।