श्री राम मंदिर में श्री श्रीजगन्नाथ जी की श्री गुंडिचा रथयात्रा से पूर्व आज देव स्नान पूर्णिमा के पावन पर्व पर 108 कलशों से कराया भगवान को स्नान

0
200

देहरादून 14 जून । श्रीश्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा श्री गुंडिचा आयोजन समिति ओड़िया समाज एवं श्री राम मंदिर समिति दीपलोक द्वारा आज देव स्नान पूर्णिमा के पावन पर्व पर 108 सुशोभित महिलाओं की कलश यात्रा व भगवान श्रीश्री जगन्नाथ जी के स्नान ध्यान व पूजा अर्चना के साथ भव्य कार्यक्रम श्री राम मंदिर में संपन्न हुए ।
प्रातः कलश यात्रा में शामिल समस्त महिलाएं श्री राधे कृष्ण मंदिर किशननगर चौक जो भगवान श्री श्री जगन्नाथ जी की मौसी का घर भी कहा जाता है में एकत्र हुई वहां मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात समस्त महिलाओं को कलश में गंगाजल जो विभिन्न तीर्थ स्थलों से एकत्र किया गया है, जिसे अमृत जल भी कहते हैं समस्त कलश धारी महिलाओं को वितरित किया गया तत्पश्चात हरि बोल के जोरदार जयघोष के साथ उस पवित्र कलश को अपने-अपने शीश पर धारण कर कलश यात्रा प्रारंभ हुई जिसमें घंटनाद व हरि संकीर्तन करते हुए सभी श्रद्धालुओं भी चल रहे थे कलश यात्रा कौलागढ़ होते हुए आनंद विहार, चकराता रोड, महिंदर विहार,मित्रलोक कॉलोनी से होते हुए श्री राममंदिर दीपलोक कॉलोनी में पहुंची कलश यात्रा का स्थानीय भक्तों ने पुष्प माला शीतल पेय एवं अन्य खाद्य पदार्थ वितरित कर जोरदार स्वागत सत्कार किया।
35, 33, 22 ,18 के विशेष कर्मानुसार हुआ प्रभु का जलाभिषेक।
कलश यात्रा के मंदिर में पहुंचते ही 108 कलशो को मंदिर हाल में उक्त विशेष क्रमांक में फर्श पर लगाया गया इसके पश्चात उनमें कपूर,केसर चंदन, तुलसी दल,पुष्प आदि मिलाया गया इसके पश्चात श्री श्री सुदर्शन जी को 18 कलशों से माता श्री श्री सुभद्रा जी को 22 कलशों से,श्री श्री बलभद्र जी को 33 कलशो के साथ ही श्री श्रीजगन्नाथ प्रभु को 35 कलशों से पंडित सुभाष चंद्र शतपथी जी के हरि नाम व सहरक्ष्य मंत्रों के वैदिक मंत्रोचार आदि द्वारा श्रद्धालुओं के साथ सामूहिक रूप से स्नान आदि करवाया गया तत्पश्चात उनकी पूजा-अर्चना के पश्चात दशावतार महा आरती की गई, और महाप्रसाद का वितरण किया गया ।

श्री श्रीजगन्नाथ जी व उनके परिवार ने किया पहुंडी विजे
कलश यात्रा के मंदिर में पहुंचते ही सभी ने भगवान श्री जगन्नाथ जी व उनके परिवार की पूजा अर्चना की इसके पश्चात समस्त प्रतिमाओं को एक-एक कर मंदिर में स्नान कराने हेतु ले जाते समय सुसज्जित कारपेट पर पुष्पों की वर्षा करते हुए पहंडी विजे कराके ले जाया गया समस्त वातावरण जोरदार हरि बोल के जयघोष के साथ गूंज उठा जब श्री प्रभु जी को स्नान के लिए भव्य सिंहासन पर विराजमान किया गया ।
श्री गणपति स्वरूप में दिए भक्तों को दर्शन
स्नान ध्यान आदि वह पूजा अर्चना के पश्चात भगवान श्री श्री जगन्नाथ जी ने सभी भक्तों को श्री गणपति स्वरूप में अपने दर्शन देकर उन्हें चकित कर दिया ।
आगामी 15 दिन नहीं होंगे भक्तों को दर्शन
स्नानादि के पश्चात पुनः समस्त प्रतिमाओं को पूर्व की भांति पहुंडी विजे करवा कर उन्हें मंदिर में निर्धारित स्थान पर विराजमान करवाया गया जहां कहते हैं अधिक नहाने से प्रभु का स्वास्थ्य अस्वस्थ हो जाता है और वे अगले 15 दिनों तक अर्थात आज से लेकर 1 जुलाई रथ यात्रा से 1 दिन पूर्व आराम के लिए चले जाते हैं और उनके कपाट भी बंद हो जाते हैं जो अब 1 जुलाई की प्रात को ही खुलेंगे।
इस वर्ष भगवान श्री श्री जगन्नाथ जी की 25 वी रथ यात्रा 1 जुलाई 2022 को श्री राम मंदिर से प्रारंभ होगी जिसकी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।
आज सर्वश्री पंडित शक्तिपुत्र सुभाषचंद्र शतपथी,अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता,मंत्री अनिल बांगा, माननीय सूर्यकांत धस्माना, मंत्री उत्सव मंत्री जे0एस0 चुग, डॉक्टर कृष्ण अवतार,डॉ सीमा अवतार,सुनील कुमार अग्रवाल,बालेश कुमार गुप्ता एलडी आहूजा,मदन लाल अरोड़ा, नारायण दास आरके गुप्ता, एसके गांधी,एसके गुप्ता श्रीमती बीना बिष्ट, संगीता, मीनाक्षी गोदियाल, निवेदिता पांडा बेनी माधव त्रिपाठी संजय कुमार गर्ग उपस्थित रहे।