उत्तर प्रदेशताज़ा खबर

*भारतीय सुहेल देव समाज पार्टी के MLC बिच्छी लाल राजभर का पार्टी के पदाधिकारियों ने होटल राजमहल में भव्य स्वागत किया*

शामली। नगर के होटल राजमहल में भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के MLC माननीय बिच्छी लाल राजभर के शामली आगमन के अवसर पर भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा गया sbsp के कार्यकर्ता और जिले के लोगों ने उपस्थित होकर फूल मालाओं से माननीय MLC का स्वागत किया । प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमांचल सुजीत बंजारा , प्रदेश अध्यक्ष सुमन पुनिया , केबिनेट मंत्री प्रतिनिधि शामली यूनुस इमरान मंसूरी, मंत्री प्रतिनिधि मेरठ कुदूस प्रधान , प्रदेश सचिव निधि मंसूरी, जिलाध्यक्ष शामली महिपाल बंजारा , जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा बबीता सैनी , जिला कमेटी के उपाध्यक्ष जमील मंसूरी,अलीम मंसूरी,इनु गोयल , मंजूर सिद्दकी , रेशमा, आरजू एवं अन्य सभी सम्मानित कार्यकर्ता शामिल हुए और कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया।

रिर्पोट :- शामली से अजीत श्रीवास्तव के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button