भाजपा ने किया राज्यसभा चुनाव के लिए पैनल तैयार।

0
298

देहरादून। आगामी 4 जुलाई को उत्तराखंड से खाली हो रही एक राज्यसभा की सीट के लिए भाजपा ने तैयारी तेज कर दी है। भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा है कि वह इसी हफ्ते सप्ताह केंद्रीय पार्लियामेंट रिपोर्ट को अपना पैनल भेज देंगे। उत्तराखंड से कांग्रेस नेता प्रदीप टम्टा का राज्यसभा सांसद के रूप में 4 जुलाई को कार्यकाल खत्म हो रहा है। ऐसे में राज्यसभा के लिए खाली हो रही इस सीट के लिए भाजपा ने प्रदेश स्तर पर दो बैठकें करनी है। वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि वह इसी सप्ताह केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को प्रदेश संगठन स्तर से राज्यसभा सांसद के लिए प्रत्याशी का पैनल भेज देंगे। जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड में एक राज्यसभा की सीट जुलाई में खाली हो रही है। लिहाजा, जून में राज्यसभा के लिए चुनाव होने हैं। जिसे देखते हुए राष्ट्रीय भाजपा संगठन ने प्रत्याशियों के नाम का पैनल प्रदेश भाजपा संगठन से मांगा है। ऐसे में भाजपा संगठन प्रत्याशियों के नामों का पैनल तैयार करने की कवायद में जुट गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि नामों का पैनल तैयार किए जाने के लिए दो दौर की बैठकें हो गई हैं और जल्द ही एक बार और बैठक कर नामों का पैनल राष्ट्रीय भाजपा संगठन को भेज दिया जाएगा। केंद्र द्वारा जारी किए गए पिछड़े जिलों की सूची में उत्तराखंड के हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले भी मौजूद हैं। जहां पर केंद्रीय मंत्री आकर तमाम योजनाओं की समीक्षा करेंगे। मदन कौशिक ने संबंध में पूरी जानकारी दी है। बता दें कि भारत सरकार के अलग-अलग पैरामीटर पर उत्तराखंड से भी 2 जिले पिछड़े चिन्हित किए गए हैं। उत्तराखंड से अकांक्षी जिलों में पहला हरिद्वार और दूसरा उधमसिंह नगर है,उत्तराखंड के ये दोनों जिले भारत सरकार के पैरामीटर पर योजनाओं के लाभ के मामले में पिछड़े चिन्हित किए गए हैं। इन जिलों में भारत सरकार की योजनाओं का लाभ मिले और ये जिले भी पूरा लाभ प्राप्त करें, इसी क्रम में भारत सरकार के मंत्री उत्तराखंड के 2 दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं।