सजग सांस्कृतिक समिति द्वारा भारतीय नव वर्ष की पूर्व संध्या पर भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन।

0
348

देहरादून 1 अप्रैल। सजग सांस्कृतिक समिति द्वारा भारतीय नव वर्ष की पूर्व संध्या पर भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन चौधरी फार्म हाउस जीएमएस रोड में किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष श्री रवि प्रकाश अरोड़ा अवकाश प्राप्त आईएएस मुख्य अतिथि श्री सुनील जैन चेयरमैन तुलाज इंस्टीट्यूट एवं अति विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति श्री अशोक विंडलास जी,अध्यक्ष समिति श्री पवन शर्मा राजेंद्र पंत संजीव जैन द्वारा संयुक्त रुप से किया गया l
कार्यक्रम में श्रीमती संध्या जोशी ने के भव्य सांस्कृतिक ग्रुप द्वारा लोक गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी गई. साथ ही सृष्टि काला ने अपनी टीम के साथ लोक गीतों एवं कत्थक नृत्य से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए इस पुनीत अवसर पर विश्व संवाद केंद्र देहरादून द्वारा प्रकाशित पत्रिका वार्षिकी 2021 एवं देवभूमि विचार मंच द्वारा प्रकाशित पुस्तक मनोभाव का विमोचन पांचजन्य के संपादक श्री हितेश शंकर, आर एस एस के सह प्रांत प्रचार प्रमुख संजय कुमार जी की उपस्थिति में किया गयाl
मनोभाव मे आर एस एस के क्षेत्र सामाजिक समरसता संयोजक श्री लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल जी के सभी संपादकीय एवं अन्य लेखों का समावेश किया गया हैl मुख्य वक्ता प्रोफेसर शिवेंद्र कश्यप अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय पंतनगर विश्वविद्यालय द्वारा अपने वैचारिक प्रबोधन में राष्ट्रवाद एवं हिंदुत्व के भाव को बड़ी सरल भाषा में सभी के समक्ष रखा गया इस अवसर पर पूरे परिसर को ध्वज पताका हूं एवं रंगोली द्वारा भव्य रूप से सजाया गया l कश्मीर फाइल्स के बाल कलाकार मास्टर तन्मय लोहानी को समिति द्वारा सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में श्री योगेंद्र सिंह जगमोहन राणा राजेंद्र पंत चंद्रमोहन गौड़ उदयवीर सुनील बिष्ट अजय कांत शर्मा शार्दुल अनिल रावत विनय गोयल,शिखर कुच्छल हिमांशु अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।