भाजपा विधायक पर आचार संहिता के उल्लघन का आरोप।

0
281

बागेश्वर ।उत्तराखंड में आचार संहिता लागू होने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित आचार संहिता के नियमों का पालन करना जरूरी होता है। इस बीच बागेश्वर से बीजेपी के विधायक चंदन राम दास पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया जा रहा है। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण ने विधायक दास पर आचार संहिता का उल्लंघन करने तथा कोविड नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत कर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजे गए पत्र में कांग्रेस महामंत्री का कहना है कि आचार संहिता लगने के बाद 9 जनवरी को विधायक चंदन राम दास ने गरुड़ ब्लॉक के अणां गांव में लोगों को लुभाने के लिए हारमोनियम, तबला, किट आदि सामान वितरित किया है, जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन एवं चुनाव आयोग को चुनौती है। उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा कि, ‘आचार संहिता लगने के बावजूद भी उन्होंने वोट बटोरने के विधायक चंदन राम दास ने कांग्रेस महामंत्री के सारे आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा, ‘मैंने कोई भी ऐसा काम नहीं किया है, जिससे आंचर संहिता का उल्लंघन हो।
वहीं एसडीएम व रिटर्निंग ऑफिसर हरगिरी ने बताया कि रविवार शाम उनके पास एक मामला आया है। जांच के लिये एक टीम अणां गांव भेजी गई है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। लिए भीड़ जमा की। ग्रामीणों को सामान बांटकर लालच देने का काम कर रहे हैं। ऐसे में निस्वार्थ भाव से मतदान नहीं हो पाएगा। उन्होंने मामले की जांच की मांग की है।