चालीस लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार।

0
222

हल्द्वानी। लालकुआं कोतवाली पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 316 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्टीय मार्केट में 40 लाख रुपए कीमत आंकी जा रही है। पकड़ा गया आरोपी पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में नशे की तस्करी के कारोबार में लिप्त रहा है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 31 दिसंबर की रात लालकुआं कोतवाली पुलिस द्वारा उधम सिंह नगर चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान बाइक सवार एक युवक को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो आरोपी के पास से 316 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका नाम शेर सिंह है, जो अलीगंज बरेली का रहने वाला है और स्मैक को वह खुद बनाता था। आरोपी ने बताया कि स्मैक की कट पाउडर और पावर पाउडर को बरेली निवासी तस्कर राम सिंह मौर्य से खरीद कर एक केमिकल मिलाकर स्मैक तैयार करता था। एसएसपी ने बताया कि पाउडर सप्लायर राम सिंह मौर्य को पुलिस ने आरोपी बनाया है, जबकि आरोपी शेर सिंह को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गयी। साथ ही राम सिंह मौर्य की तलाश शुरू कर दी गई हैं। एसएसपी ने बताया कि नव वर्ष में पुलिस को यह बड़ी कामयाबी मिली है। आरोपी पर पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश में भी नशे तस्करी के मामले दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि थर्टी फर्स्ट सेलिब्रेशन के लिए स्मैक की सप्लाई हल्द्वानी में की जानी थी।