भाजपा महानगर ने प्रकोष्ठ और विभागों के संयोजक बनाए।

0
542

देहरादून। भाजपा महानगर ने विभाग और प्रकोष्ठों के संयोजक और सह संयोजकों की घोषणा कर दी है। महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट की संस्तुति पर यह घोषणा की गई।
महानगर विधि प्रकोष्ठ में पदम तिवाड़ी संयोजक और राज कुमार तिवाड़ी और दिनेश भंडारी सह संयोजक बनाए गए। इसी तरह बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ में महेश गोयल, राम गोपाल, डॉ. दीपक भट्ट, व्यवसायी प्रकोष्ठ में भुवन खन्ना, सुखदेव प्रसाद, मोहित शर्मा, चिकित्सा प्रकोष्ठ में आनंद यादव, डॉ. संजीव गुप्ता, डॉ. मुकेश चौहान, आर्थिक उद्योग प्रकोष्ठ में पंकज मैसोन, रिंकू शंकर, रमनदीप मोदी, सहकारिता प्रकोष्ठ में डॉ. सुबोध, अनुज कौशल वासुदेव जखमोला संयोजक और सह संयोजक बनाए गए। पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ में लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल, जयवीर सिंह राणा, नरेंद्र सिंह रावत, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ में कमलेश अग्रवाल, बबीता शाह लोहानी, साधना शर्मा, शिक्षक प्रकोष्ठ में पार्वजी जोशी, दीपक सोम, प्रभा शाह, एनजीओ प्रकोष्ठ में प्रशांत शाह, प्रीति शुक्ला, हर्ष यादव, गोरखा प्रकोष्ठ में आनंद खड़का, सागर गुरुंग, स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ गोविंद मोहन, उमा नरेश तिवारी, अनिल डबराल और धार्मिक प्रकोष्ठ में चंद्रमोहन सती, मेहर सिंह और अंबिका प्रसाद गैरोला को संयोजक और सह संयोजक बनाया गया। इसी तरह विभागों के संयोजक और सह संयोजक भी बनाए गए।