उत्तराखण्डधर्म-कर्म

नववर्ष पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी

हरिद्वार 01जनवरी। नए साल की पहली सुबह का लोगों ने भव्य स्वागत किया। हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर अद्भुत नजारा देखने को मिला। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई।
नए साल के पहले दिन हरिद्वार के सिद्ध पीठ मां मनसा देवी समेत अन्य मंदिरों में श्रद्धालु मां के दर्शन करने पहुंचे। नव वर्ष के मौके पर देशभर से हरिद्वार पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर अपने नववर्ष की शुरुआत की।
कड़ाके की ठंड के बीच सुबह से ही श्रद्धालु गंगा स्नान करके मंदिरों में पूजा अर्चना की। दिल्ली से हरिद्वार पहुंचे श्रद्धालु का कहना है कि आज नव वर्ष की शुरुआत भगवान भोलेनाथ के दिन से हो रही है जो की बहुत शुभ है। भोले की नगरी में पहुंचकर उन्होंने आज गंगा स्नान किया है। आने वाला साल उनके लिए शुभ हो गंगा मैया से यही प्रार्थना और मंगल कामनाएं

Related Articles

Back to top button