श्री पृथ्वी नाथ मंदिर में भगवती के तृतीय एवं चतुर्थ स्वरूप मां चंद्रघंटा व कुष्मांडा देवी की पूजा अर्चना की गई साथ ही श्री दुर्गा सप्तशती के पाठ भी किए गए इस अवसर पर पंडित जी ने कहा कि मां भगवती की पूजा अर्चना करने से काम ,क्रोध, मद और लोभ का नाश होता है और भगत को रूप, जय, तेज और यश की प्राप्ति होती है मां की भक्ति में समस्त ब्रह्मांड की शक्ति होती है यह कथन पूर्ण रूप से सत्य है। संध्याकाल में मेला मैया की भजन संध्या का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें प्रदीप मस्ताना जागरण पार्टी ने एक से बढ़कर एक मां की भेंट गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया उन्होंने चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, रंगबरसे रंग बरसे मां के दरबार में रंग बरसे, मैं माफी मांगने आया, शेरावाली को मनाने हम भी आए हैं ,मेरी मां ने कैसी सौगात दे दी जागरण के लिए सारी रात दे दी के साथ ही जब मेला मैया का लगता है एक बार गाया तो सभी श्रद्धालु मस्ती में सराबोर होकर नीरत करने लगे।
कार्यक्रम के अंत में नवरात्रि गाए गए सभी को पंच मेवे का प्रसाद भी वितरित किया गया कल भी जागरण पार्टी मां की महिमा का गुणगान करेगी।
आज इस अवसर पर सर्व श्री दिगंबर दिनेश पुरी जी दिगंबर भागवत पुरी जी पंडित भारत भूषण भट्ट, विक्की गोयल , अमिता गोयल अनुराग गोयल ललित आहूजा आरसी गर्ग नवीन गुप्ता एडवोकेट राजकुमार गुप्ता दीपक मित्तल संजय कुमार गर्ग प्रीति गुप्ता संगीता गुप्ता रीना मित्तल मेघा गर्ग संजय गर्ग उपस्थित रहे।माता का गुणगान करते प्रदीप मस्ताना।