बागपत |कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखकर भाजपा ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत जिले के सभी मंडलों में स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण देकर तैनाती भी की जा रही है।
भाजपा के जिला अध्यक्ष सूरजपाल सिंह ने बताया कि जिले भर के सभी गांवों में स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की टीम तैयार की जाएगी, जिससे कि जरूरत पड़ने पर कोरोना मरीजों की सहायता की जा सके।
इस टीम में एक युवा, एक महिला और एक डाक्टर या पैरामेडिकल कर्मी होगा। इसके साथ ही प्रत्येक टीम में आईटी सदस्य भी होंगे।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही स्वास्थ्य स्वयंसेवक कोरोना टीकाकरण के लिये भी लोगों की सहायता करेंगे। कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। संकट के समय भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमेशा सेवा कार्य किए हैं। आने वाले समय में भी भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्र की सेवा करते रहेंगे।
दूसरी ओर स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के जिला संयोजक एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों लखनऊ में इस अभियान की शुरुआत की थी, जिसमें जिले से भी एक टीम प्रशिक्षण के लिए लखनऊ गयी थी।
बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत पश्चिमी क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के क्षेत्रीय संयोजक मानसिंह गोस्वामी ने भी प्रशिक्षित डाक्टरों के द्वारा नगरपालिका परिषद बड़ौत में भाजपा के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया था। अब 24 तारीख से सभी 12 मंडलो में बैठक कर इस अभियान में जुड़े कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमें सभी मंडलो मे होने वाली प्रशिक्षण बैठकों की तैयारी पूरी कर ली है।
उन्होंने बताया कि टीम के सदस्यों को कोरोना के विषय में पूरी जानकारी दी जाएगी ताकि किसी भी पीड़ित की पूरी मदद कर सके। टीम के सदस्य पास के अस्पताल से संपर्क में रहेंगे और पीड़ित को होम क्वारंटाइन करने या अस्पताल पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे।
रिपोर्ट :- डा० योगेश कौशिक प्रभारी जनपद बागपत के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।