अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

बिडौली में दिन दहाडे किसान की हत्या बाइक सवार बदमाशों ने की वारदात, मची अफरातफरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

शामली। झिंझाना के बिडौली के मजरे मन्नूगढ में दुकान पर सामान लेने आए एक किसान की बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी तथा हथियार लहराते हुए फरार हो गए। दिन दहाडे हत्या की वारदात से आसपास मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गयी। सूचना मिलते ही झिंझाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा बदमाशों की तलाश में काम्बिंग की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किसान की हत्या से परिजनों में भी चीख पुकार मची हुई है।
जानकारी के अनुसार झिंझाना क्षेत्र के बिडौली के मजरे मन्नूगढ निवासी 55 वर्षीय किशन पुत्र सिंधु सिंह शुक्रवार की दोपहर घर से अपने परिचित की दुकान पर सामान लेने गया था। जब वह दुकान पर बैठा था तभी बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे। एक युवक तो बाइक पर ही बैठा रहा जबकि दूसरे ने दुकान पर आकर किशन के गले को निशाना बनाते हुए गोली चला दी जिससे गोली लगने से किशन गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के बाद बाइक सवार बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी तुरंत किसान के परिजनों को दी जिससे उनमें कोहराम मच गया और वे तुरंत मौके पर पहुंचे। परिजन घायल किशन को उपचार के लिए ऊन सीएचसी ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिन दहाडे हुई हत्या की वारदात से आसपास मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गयी। सूचना मिलते ही झिंझाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा बदमाशों की तलाश में चेकिंग अभियान भी चलाया लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया। थानाध्यक्ष झिंझाना श्यामवीर सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र सोनू की तहरीर पर एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि तहरीर में नामजद किया गया सन्नी मृतक के परिवार का ही सदस्य है। पुलिस ने मृतक के परिजनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  हत्या की वारदात से लोगों में दहशत व्याप्त है।
 
रिर्पोट  :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।

Related Articles

Back to top button