6 वांछित गैंगस्टरों ने दोनों हाथ उठाकर थाना में किया आत्मसमर्पण अपराधियों से की तौबा
कैराना। एसपी सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार कैैराना कोतवाली प्रभारी प्रेम वीर सिंह राणा ने वांछित/वारंटी/गैंगस्टर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम गठित की है। जिसके चलते क्षेत्र के अपराधियों सहित वांछित गैंगस्टरों में थाना प्रभारी का इतना खौफ है कि वो थाना गेट से ही अपने अपराधों की तौबा करते हुए। थाना प्रभारी प्रेम वीर सिंह राणा के कक्ष में जाकर दोनों हाथ उठाकर अपने अपराधों की क्षमा मांंगते हुए अपने अपराधों के लिए तौबा कर रहें हैं।
इसी क्रम में पुलिस दबाव के चलते बुधवार को भी 6 गैंगस्टरों ने थाना कैराना में आकर आत्मसमर्पण कर अपने अपराधों की क्षमा मांगते हुए अपराधों या गल्त कार्यों से तौबा कर ली है। आत्मसमर्पण करने वालो में नौशाद पुत्र मंजुरा, हासिम पुत्र सफी , फूरकान उर्फ फरमान पुत्र मूदा , इनाम पुत्र इकबाल, तासीम उर्फ राजा पुत्र मूदा एवं फरमान पुत्र इकराम निवासी उपरोक्त सभी ग्राम रामडा थाना कैराना जनपद शामली ने कोतवाली प्रभारी प्रेम वीर सिंह राणा के कक्ष में पहुंचकर आत्ममसमर्पण करते हुए आगे सेे कोई भी अपराध करने से तौबा करते हुए अपने अपराधों की क्षमा मांगी। अभियुक्तों के विरुद्ध बलवा, हत्या केे प्रयास एवं चोरी आदि के पहले से ही अभियोग पंंजीकृत है। जिन पर अंकुश लगाने के लिए अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी थी।
Just letting you know bulk sender loves your content and you can send multiple nfts and tokens with lower gas fees in bulk on our platform