अपने ससुराल में विराजमान हुए भोलेनाथ, दर्शन करने दक्ष मंदिर पहुंच रहे श्रद्धालु

231
1096

हरिद्वार। रविवार से सावन माह की शुरुआत हो गई है। एक महीने तक शिवभक्तों द्वारा भगवान शिव की आराधना और भक्ति लगातार की जाती है। मान्यता है कि सावन माह में भगवान भोलेनाथ हरिद्वार के कनखल स्थित अपनी ससुराल में निवास करते हैं और यही से सृष्टि का संचालन करते हैं।
इसलिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु दक्ष मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। हालांकि, इस बार कोरोना के चलते कांवड़ मेले को स्थगित कर दिया है, इसलिए सीमित संख्या में केवल स्थानीय निवासी ही भगवान शिव के दर्शन करने दक्ष मंदिर पहुंच रहे हैं। वहीं, कांवड़ मेला रद्द किए जाने के बाद हरिद्वार में गाइडलाइन का पालन कराने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है, जिले के सभी बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। शनिवार शाम पुलिस कप्तान ने ड्यूटी में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को ब्रीफ कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि बाहर से आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिले की सीमाओं और हरकी पैड़ी पर 8 कंपनी पीएसी तैनात की गई है। उसके अलावा अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को मिलाकर करीब 900 पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। इस दौरान बाहर से आने वाले सभी कांवड़ियों को वापस भेजा जाएगा और जो कावड़िए अंदर प्रवेश करेंगे, उन्हें क्वारंटाइन कर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा के लिहाज से मेला क्षेत्र को 4 सुपर जोन 17 जोन और 17 सेक्टर में बांटा गया है।

231 COMMENTS

  1. Hi there very nice website!! Guy .. Excellent .. Wonderful .. I will bookmark your site and take the feeds also?KI’m happy to find numerous useful information here within the publish, we want develop more techniques in this regard, thank you for sharing. . . . . .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here