शिक्षक पुत्र अविरल ने आईसीएससी बोर्ड में जनपद में पाया दूसरा स्थान, बांटी मिठाई
बागपत,बडौत | शिक्षक पुत्र ने आईसीएससी बोर्ड में 99.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद की टाप मेरिट में दूसरा स्थान पाया |
दिगंबर जैन पोलेटेक्निक कालेज बडौत के शिक्षक दिनेश शर्मा का पुत्र अविरल अपने अध्ययन और विषय की बारीकियों में शुरू से ही गम्भीर रहा है | आज परिणाम आने पर जब उसे बताया गया कि 99.25 अंक प्राप्त किए हैं, तो उसका आत्मविश्वास विनम्रता में बदल गया | सभी के चरणस्पर्श कर आगे बढने का आशीर्वाद भी पाया |
क्रिस्ट ज्योति कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बड़ौत का नाम रोशन करने वाले अविरल को आज स्कूल में सभी अध्यापकों , मित्रों तथा उनके चाचा लोकेश वत्स आदि ने हार्दिक बधाई दी ।
इस मौके पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सेवा ट्रस्ट के प्रदेश प्रभारी अनिल शर्मा, समाजसेवी योगेश शर्मा ,दिनेश शर्मा पंडित विजय पाल शर्मा, सचिन वत्स ,पंडित घनश्याम शर्मा ,शारदानंद शर्मा ,राधेश्याम भारद्वाज उर्फ बबली ,राधेश्याम भारद्वाज एडवोकेट ,रविंद्र भारद्वाज, दिनेश भारद्वाज एडवोकेट, राजपाल शर्मा जागोस लोकेश वत्स ,पंडित सुनील शर्मा मेरठ आदि ब्राह्मण समाज के लोगों ने अविरल वत्स को अपने संदेश में हार्दिक शुभकामनाएं भेजी हैं |
रिपोर्ट : – सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।
https://tadalafilitalia.pro/# farmacie on line spedizione gratuita
farmacie on line spedizione gratuita: farmacia online piu conveniente – farmacia online miglior prezzo
https://avanafilitalia.online/# farmacie online affidabili
acquisto farmaci con ricetta kamagra farmacie online sicure
https://farmaciaitalia.store/# farmacie online autorizzate elenco