8 लाख 85 हजार की ठगी का आरोप

0
3113
शामली। सहारनपुर निवासी एक युवक ने थानाभवन निवासी दो युवकों सहित चार लोगों पर स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे 8 लाख 85 हजार रुपये की नकदी हड़पने का आरोप लगाते हुए एसपी से कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार सहारनपुर के मौहम्मदपुर कंधेला गांव निवासी साकिब अली ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि करीब एक साल से उसके यहां सहारनपुर के गांव अलहेडी निवासी दो लोगों का आना जाना था। उक्त लोगों ने उनके गांव मौहम्मदपुर कंधेला में एक जमीन खरीद रखी है। उक्त लोगों में से एक युवक की शादी लगभग 6-7 साल पूर्व थानाभवन के गांव दभेडी निवासी एक युवती से हुई है। पीडित का कहना है कि युवती के चचेरे भाईयों तथा अलहेडी निवासी उक्त दोनों लोगों ने उससे कहा कि वह स्वास्थ्य विभाग में फार्मेसिस्ट के पद पर उसकी नौकरी लगवा देेंगे और इसके लिए उसे पैसे देने होंगे। वह उनके झांसे में आ गया और उसने 7 लाख 85 हजार व उसके बाद 50-50 हजार रुपये उक्त लोगों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उक्त लोगों ने उसे एक फर्जी ज्वाइनिंग लैटर थमा दिया तथा कहा कि इस संबंध में जल्द ही एक ई-मेल आएगा उसके बाद ही वह नौकरी पर जा सकेगा। पीडित का आरोप है कि आज तक भी उसे कोई ई-मेल नहीं मिला तो उसे कुछ शक हुआ। उसने उक्त लोगों से अपना पैसा वापस मांगा तो उन्होंने देने में आनाकानी की। इसी दौरान उसे पता चला कि उक्त लोगों ने अपना गिरोह बनाया हुआ है और पहले भी कई लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर चुके हैं। पीडित ने एसपी से आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई कर उसका पैसा वापस दिलाने की मांग की है।
रिर्पोट  :- सिद्धार्थ भारद्वाज शामली उत्तर प्रदेश।