चारदीवारी टूटी, निकल गई सभी गाएं ,भारतीय गौ रक्षा दल के मौके पर आने से मचा हडकंप

172
1252

बागपत,बडौत। जनपद के जौनमाना गाँव में बनी गौशाला, पर न गाय मिली और न गम्भीरता बरतते कर्मचारी।पता चलने पर भारतीय गौ रक्षा दल ने मामले को गम्भीरता से लिया तथा अपनी टीम के साथ आ धमके गौशाला जौनमाना | वहीं व्यापार संघ के अध्यक्ष भूपेश बब्बर ने डॉक्टरों को बुलवाकर दिखाए गौशाला के हालात | इसपर डॉक्टर ने शाम तक पशुओं को वापस गौशाला में लाने का दिया आश्वासन |

मौके पर कहा गया कि अगर आश्वासन पर पूरा नहीं होता है तो भारतीय गौ रक्षा दल के जिला अध्यक्ष कुलदीप राणा और उनकी समस्त टीम व व्यापारी नेता भूपेश बब्बर धरना प्रदर्शन व एसडीएम को देंगे ज्ञापन | इसके साथ ही नगर कोषाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया अगर गौशाला में पशु नहीं बचेंगे तो कौन बचेगा |

बताया कि गौशाला में एक भी पशु नहीं है कि सूचना पर मौके पर देखा तो दीवार टूटने के कारण सभी पशु पता नहीं कहां चले गए |

इस सूचना वहां पर डॉक्टर , सेक्रेटरी मैम, और गौतम प्रधान से बात की और डॉक्टर सीईओ डॉ रमेश चंद्र को मौके पर बुलाया तथा उनसे बात की जिस पर शाम तक सभी पशुओं को गोशाला में वापस लाने का वादा किया | उनके आश्वासन के बात भारतीय गौ रक्षा दल और अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष वापस आ गए मौके पर जिलाध्यक्ष कुलदीप राणा, महामंत्री अनुराग मोहन जैन, जिला कोषाध्यक्ष संजय कुमार, जिलाध्यक्ष भूपेश बब्बर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल , महामंत्री अनुराग जैन, कोषाध्यक्ष अमित चिकारा, उपाध्यक्ष सोभी मलिक, आदि मौजूद रहे |

रिर्पोट  :-  सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश। 

172 COMMENTS

  1. Anna Berezina is a eminent author and demagogue in the deal with of psychology. With a background in clinical psychology and extensive investigating experience, Anna has dedicated her employment to understanding lenient behavior and unstable health: http://tankroof57.jigsy.com/entries/general/Meet-Anna-Berezina-A-Talented-Desktop-Support-Technician. Through her work, she has мейд relevant contributions to the grassland and has behove a respected reflection leader.

    Anna’s judgement spans several areas of thinking, including cognitive screwball, unmistakable looney, and ardent intelligence. Her extensive understanding in these domains allows her to provide valuable insights and strategies as individuals seeking offensive increase and well-being.

    As an originator, Anna has written some influential books that bear garnered widespread attention and praise. Her books put up for sale practical par‘nesis and evidence-based approaches to remedy individuals command fulfilling lives and evolve resilient mindsets. Through combining her clinical adroitness with her passion suited for portion others, Anna’s writings have resonated with readers all the world.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here