भाकियू ने बिजलीघर पर धरना देकर बनाया एसडीओ समेत स्टाफ को बंधक 

0
7176
गंगोह/सहारनपुर। भाकियू ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को न केवल लखनौती मार्ग स्थित बिजलीघर पर धरना दिया, वरन् एसडीओ समेत स्टाफ को भी अपने बीच बैठा लिया। दो घंटे बाद मिले आश्वासन पर ही धरना स्थगित किया जा सका।
ज्ञातव्य हो कि भाकियू ने समस्याओं को लेकर 2 जुलाई को एसडीओ को छह सूत्रीय ज्ञापन देकर कार्रवाई न होने पर 9 जुलाई से धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। उसी के अनुपालन में शुक्रवार को भाकियू कार्यकर्ता ब्लाक कार्यालय से नारे बाजी करते हुए बिजलीघर पर पहुंचकर दरी बिछा कर धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने एसडीओ सतीश रावत, जेई रविंद्र कुमार, भगवान सहाय व बबलू सिंह को भी धरने पर बैठा लिया। लम्बे चले वार्तालाप के बाद किसानों को आठ दिन में मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया। जिसपर किसानों ने समयावधि दस दिन करते हुए धरना स्थगित कर दिया। मांगों में लखनौती, आलमपुर, दौलतपुर, मुबारिकपुर, बीराखेड़ी व सलारपुरा फीडरों के साथ ही फूंकी ओसीबी व खराब इनकमिंग शीघ्र बदलवाने, आलमपुर व बुडढ़ाखेड़ा फीडर पर जर्जर तार बदलवाने, और लटके तार के लिए खंभा लगवाने की मांग शामिल है। ब्लाकाध्यक्ष बृजपाल सैनी, उपाध्यक्ष तहसीन, नगराध्यक्ष मेहरबान कुरैशी, विक्रम सिंह, अमित चौधरी, कलीम, पहल सिंह, सुरेश, अलीशान,रियासत, मतलूब, रणवीर आदि रहे।
रिर्पोट:-  सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश