उत्तराखण्ड

डीएम ने निर्माणाधीन ओवरब्रिज की समीक्षा की

रुद्रपुर: जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने आज विडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से काशीपुर शहर मे निर्माणाधीन ओवरब्रिज की समीक्षा की। उन्होने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि, एनएच हल्द्वानी को निर्देश देते हुए कहा कि ओवरब्रिज निर्माण व सर्विस लेन पर युटिलिटी शिफ्ट करने का कार्य तीव्र गति से करना सुनिश्चित करें। उन्होने एनएच लोनिवि हल्द्वानी व अधिशासी अभियन्ता विद्युत काशीपुर को निर्देश दिए कि विद्युत पोलों को हटाने में आ रही समस्या का संयुक्त रूप से मौका मुआयना शिफ्ट करना सुनिश्चि करें।

उन्होने महाराणा प्रताप चैक काशीपुर पर जो विद्युत लाईन ओवरब्रिज के सम्पर्क मे आ रही है उसको तत्काल शिफ्ट करने के निर्देश दिए। उन्होने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मार्ग में जहाँ पानी की पाईप लाईन लीकेज हो रही है उनकी तत्काल मरम्मत करें एवं जहां आवश्यक हो उन स्थानों की पाईप लाईन को शीघ्र शिफ्ट करना सुनिश्चित करें।

उन्होने मुख्य नगर आयुक्त काशीपुर को निर्देश दिए कि शमशान घाट के पास जो सड़क पर नाली बनाई जानी है उसे तत्काल बनाया जाऐं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि, रा उत्तम सिंह चैहान, ओसी एनएस नबियाल व वर्चुअल के माध्यम से संयुक्त मजिस्ट्रेटध्नगर आयुक्त काशीपुर गौरव कुमार, सैक्शन इंजिनियर रेवले काशीपुर, अधीशासी अभियन्ता लोनिवि काशीपुर, अधीशासी अभियन्ता यूपीसीएल काशीपुर, सहायक अभियन्ता जल संस्थान काशीपुर एवं अधीशासी अभियन्ता लोनिवि एनएच हल्द्वानी उपस्थित थे।

Related Articles

2 Comments

  1. 461871 537767I came across this great from you out of sheer luck and never feel lucky enough to say also credit you for any job effectively done. 357888

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button