एक करोड़ की स्मैक के साथ अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना गिरफ्तार
विकासनगर। नशीले पदार्थ के तस्करों के खिलाफ अभियान में दून पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के सरगरना को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक उससे बरामद स्मैक की कीमत का बाजार भाव करीब एक करोड़ रुपये है।
पुलिस ने बताया कि विकासनगर के क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में चलाए गए अभियान के तहत सहसपुर क्षेत्र से रफीक पुत्र बकील निवासी कुरतरा, थाना फतेहगंज, बरेली उत्तर प्रदेश को 425 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में बताया उसने बताया कि वह बरेली उत्तर प्रदेश से स्मैक लेकर आया। वह हिमाचल में पौंटा साहिब स्थित फैक्ट्री में मजदूरों, युवाओं को इसे बेचता है। साथ ही उसने दून और हरिद्वार निवासी खरीददारों के भी नाम बताए।
नशा तस्कर को दबोचे वाली पुलिस टीम में
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वतन्त्र कुमार , क्षेत्राधिकारी विकासनगर बीडी उनियाल , थानाध्यक्ष नरेन्द्र गहलावत उपनिरीक्षक दीपक मैठाणी, कविन्द्र राणा, कांस्टेबल त्रेपन सिह, अमित कुमार, आशीष राठी, सुमित कुमार, मनोज , रंजीत सिह।
virtual visit online physician insomnia provigil 200mg generic
Thank you for this great piece of content. Best Regards