नशीले पदार्थ व नकदी समेत एक महिला सहित दो गिरफ्तार

0
4973
शामली। झिंझाना व कैराना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में मादक पदार्थों के साथ एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एसपी के निर्देश के बाद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत झिंझाना पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान गांव जिजौला से एक युवक को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 150 ग्राम चरस बरामद की। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम इनाम पुत्र फजर अली निवासी गांव जिजौला थाना झिंझाना बताया। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है। वहीं कैराना पुलिस ने भी नशीले पदार्थों के तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए खुरगान चैराहे से 10 ग्राम स्मैक व 24500 रुपये की नकदी के साथ एक महिला साजिदा उर्फ शारदा पत्नी इनाम निवासी गांव मंडावर थाना कैराना को गिरफ्तार किया है।