देहरादून: नशा तस्करी के कारोबार में हरियाणवी माॅडल सहित दो लोग गिरफ्तार

देहरादून: प्रदेश में नशे का कारोबार लगातार अपनी जड़ें फैला रहा हैै। पुलिस द्वारा समय समय पर अवैध नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान भी चलाया जा रहा है। बावजूद इसके नशे का कारोबार करने वालों के हौंसले बुलंद हैं।
हैरत की बात यह है कि अब इस धंधे में हाई प्रोफाइल लोगों की उपस्थिति भी नज़र आने लगी है।
इसी तरह का मामला हरबर्टपुर चैकी के सामने चैकिंग के दौरान आया जब हरियाणवी मॉडल युवती सहित दो लोगों को पुलिस ने नशे के कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवती के यू ट्यूब पर अनेक एलबम हैं, युवति ने पुलिस को बताया कि लॉकडाउन में काम बंद होने के चलते वह नशे की तस्करी के धंधे में आई, जबकि दूसरा आरोपित बगीचे का ठेकेदार बताया जा रहा है और वह नशे का आदि है।
पूरे मामले के तहत हरबर्टपुर चौकी के सामने चेकिंग के दौरान पुलिस ने ब्रेजा कार सवार युवती समेत दो को स्मैक तस्करी में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवती हरियाणवी मॉडल है, जिसके यू ट्यूब पर अनेक एलबम हैं, जो लॉकडाउन में काम बंद होने के चलते मादक पदार्थों की तस्करी के धंधे में आई,जबकि दूसरा आरोपित बाग ठेकेदार नशे का आदी है।
मादक पदार्थों की तस्करी व अवैध नशे पर अंकुश के लिए कोतवाली की पुलिस हरबर्टपुर चौकी के बाहर चेकिंग कर रही थी।
बुधवार की देर सायं चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने देहरादून की ओर से आती ब्रेजा कार रोकी, जिसमें एक युवती समेत दो व्यक्ति सवार थे। पुलिस ने वाहन चालक से पूछताछ की तो वह कुछ सकपकाया।
शक होने पर चौकी प्रभारी ने महिला सिपाही से ब्रेजा कार सवार युवती की तलाशी कराई तो उसके पास से स्मैक बरामद हुई, जबकि कार सवार व्यक्ति के पास से भी छह ग्राम स्मैक व नगदी बरामद की गई।
पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपनी पहचान प्रवीण राणा पुत्र करण सिंह मूल निवासी शाहपुर थाना देहात जनपद सहारनपुर ;उत्तर प्रदेश, हाल पता फ्लैट नंबर 5 सी एमडीडीए कॉलोनी निकट आइएसबीटी थाना पटेलनगर देहरादून और हरियाणवी मॉडल शिवानी यादव पुत्री सतपाल यादव निवासी फ्लैट नंबर 5सी एमडीडीए कॉलोनी निकट आइएसबीटी थाना पटेलनगर देहरादून के रूप में बताई।
पुलिस ने स्मैक तस्करी में प्रयुक्त ब्रेजा कार को सीज कर दिया है। चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार के अनुसार पुलिस जांच में आया कि, आरोपित युवती हरियाणवी मॉडल है, जो देहरादून में अपनी मां के पास रहती है, जिसके अनेक एलबम यू ट्यूब पर अपलोड हैं। हरियाणवी मॉडल शिवानी यादव करीब आठ साल से बाग ठेकेदार प्रवीण राणा को जानती है।
farmacie online autorizzate elenco: cialis prezzo – farmacia online miglior prezzo
http://tadalafilitalia.pro/# farmacia online senza ricetta
accutane 20mg without prescription accutane us buy isotretinoin pill
acquistare farmaci senza ricetta: avanafil prezzo in farmacia – farmacie online affidabili
https://tadalafilitalia.pro/# farmacie online sicure
farmaci senza ricetta elenco: farmacia online migliore – farmacia online senza ricetta
http://kamagraitalia.shop/# farmacia online più conveniente
viagra generico sandoz: viagra generico – siti sicuri per comprare viagra online
п»їfarmacia online migliore cialis generico consegna 48 ore farmacia online miglior prezzo
on line cialis
https://farmaciaitalia.store/# farmacia online più conveniente
Before you start painting the walls, cut in the edges with
a one or two-inch brush.
So, in most cases, you’ll be taught by someone who has worked in the industry that you wish to
enter.
Before applying, individuals are advised to check eligibility
for free funding options, as taking the loan may impact
future entitlements.
Our vast range of decorating tools and supplies contain everything you need to redecorate and maintain your home.
A permanently installed MagnaClean Filter can remove these deposits and the problems
that they cause, keeping your Bristol boiler and central heating system running at maximum efficiency.
If the answer is yes, then you have a water meter installed, and you could have a water leak or steady escape of
water somewhere within your property.
Our engineers and property maintenance team will arrive on site to resolve the issues.
We will help to identify and rectify any issues that you have with
your current heating system, as well as keeping it running safely
and efficiently.
The most basic rule is to go for experienced plumbers
in Ramsgate, Minster In Thanet, Cliffsend, CT11, CT12 who have been in business for many years.
Since the beginning of civilisation, plumbers have played a
crucial role in providing comfort and convenience to homes, organisations and businesses.
The same should be done for your water system, especially to prevent pipes from freezing during the cold winter months.
We’re fully trade accredited to provide the plumber services you need.
This carpenter was found to be most efficient in all aspects of the
work that was carried out, and highly experienced.