वन रेंज अधिकारी ने जरूरतमंदों को वितरित किया राशन

1
3211

मसूरी:  जौनपुर वन रेंज अधिकारी अमित सिंह कैंतुरा ने थत्यूड़ ढाणा में बेरोजगारों, अनाथ और जरूरतमंदों को राशन वितरित किया। अमित कैंतुरा अपने वेतन से जरूरतमंदों को राशन वितरित कर रहे हैं।

कोरोना से जहां लोग जूझ रहे हैं वहीं जौनपुर वन रेंज अधिकारी अमित सिंह कैंतुरा जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। अमित सिंह कैंतुरा ने जरूरतमंदों को राशन वितरित कर हर संभव मदद करने की बात कही है।

अमित कैंतुरा ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण संपूर्ण देश में भय का माहौल बना हुआ है, जिससे हमारा प्रदेश भी अछूता नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है।

ऐसे संकट के क्षणों में गरीब, बेरोजगार और असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आकर हरसंभव मदद करनी चाहिए। इस दौरान उन्होने लोगों से सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइलाइन पालन करने की अपील की।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here