जल्द मिलेगी टेलीमेडिसिन सेवा, युवा डाक्टरों ने शुरू की मुहिम

देहरादून: प्रदेश में कोरोना के बीच डॉक्टरों की कमी देखने को मिल रही है। जिसको लेकर युवा डॉक्टरों की टीम निशुल्क टेलीमेडिसिन सेवा देने की मुहिम में जुट गई है। इसके लिए एम्स के चिकित्सकों की ओर से 1,600 डॉक्टरों को ट्रेनिंग देकर तैयार किया जा रहा है।
डॉक्टरों की टीम के साथ-साथ आईआईटी रुड़की की टेक्निकल टीम भी इसको लेकर कार्य कर रही है। जल्द तहसील स्तर पर टोल फ्री नंबर जारी कर लोगों को टेलीमेडिसिन सेवा की सुविधा दी जाएगी।
उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के कहर को देखते हुए एम्स ऋषिकेश के डॉक्टरों की टीम ने अपने स्तर से एक बेहतर प्रयास शुरू किया है।
जिसके चलते राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी घर बैठे टेलीमेडिसिन की सुविधा मरीजों को ब्लॉक स्तर पर मिलेगी। इसके लिए उत्तराखंड मेडिकल कॉलेज के 1600 डॉक्टरों को एम्स के डॉक्टरों की विशेष टीम ट्रेनिंग दे रही है।
आगामी 3 दिनों में ट्रेनिंग पूरी होते ही आईआईटी रुड़की के सहयोग से राज्य की सभी तहसीलों में ब्लॉक स्तर पर टेली मेडिसन सेवा के लिए नंबर जारी किए जाएंगे। जिन पर कॉल करते ही मरीजों को चिकित्सा सुविधा का परामर्श दिया जाएगा।
मरीज की स्थिति के अनुसार वरिष्ठ चिकित्सकों से सलाहकार मरीज को दवाइयां भी कॉल कर नोट करवाई जाएंगी। जिससे तत्काल मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके। कोरोना को लेकर पैनिक हो रहे लोगों को मानसिक डिप्रेशन से बाहर निकालने के प्रयास भी टेलीमेडिसिन के द्वारा किए जाएंगे।
यह सुविधा चालू होने के बाद राज्य के लाखों लोगों को इसका लाभ मिलने की उम्मीद है। जिससे हल्की सी बीमारी होने पर अस्पतालों की दौड़ लगाने वाले मरीजों की संख्या में कमी आएगी।
एम्स के युवा डॉक्टर और प्रोजेक्ट मैनेजर डॉक्टर विनोद ने बताया कि इस सेवा का नाम गरुड़ टेलीमेडिसिन सेवा रखा गया है।
डॉक्टर विनोद ने कहा इससे हमारा प्रयास है किउत्तराखंड के प्रत्येक सुदूरवर्ती क्षेत्र में अपनी सेवाएं देकर अपने डॉक्टर होने के फर्ज को अदा कर सकें। बताया इस पूरे प्रोजेक्ट में उनकी मदद में डॉक्टर राहुल शर्मा और आईटी टीम से, एक्सपर्ट संकेत भी भरपूर सहयोग दे रहे हैं।
808327 666629It is essential to have having access towards the understanding posted here 956217
158669 83629In todays news reporting clever journalists function their own slant into a story. Bloggers use it promote their works and a lot of just use it for enjoyable or to stay in touch with buddies far away. 122341
894350 735396Following examine a couple of of the weblog posts inside your internet site now, and I truly like your manner of blogging. I bookmarked it to my bookmark web site list and may possibly be checking back soon. Pls take a look at my site as effectively and let me know what you think. 28199
917710 767214This sort of considering develop change in an individuals llife, building our Chicago Pounds reduction going on a diet model are a wide actions toward generating the fact goal in mind. lose weight 26285
256153 65949Wow! This can be one particular of the most valuable blogs We have ever arrive across on this subject. In fact Fantastic. Im also an expert in this subject so I can realize your hard function. 678846