Uncategorized
हैरानीः कर्फ्यू में भी खुली रही शराब की दुकान

उत्तरकाशी: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश के पहाड़ी जिलों में प्रत्येक रविवार को कर्फ्यू का निर्णय लिया गया है। कोरोना गाइडलाइन के तहत मेडिकल स्टोर और फल-सब्जी की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
इस सबके बावजूद उत्तरकाशी में शराब की दुकानों के लिए कोई गाइडलाइन मायने नहीं रखती है। उत्तरकाशी में कर्फ्यू के दौरान भी शराब की दुकानें खुली रही।
वहीं पुलिस प्रशासन भी दुकान स्वामी के खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं। बता दें कि शराब की दुकान बाजार पुलिस चैकी के पास ही है। वहीं डीएम मयूर दीक्षित का कहना है कि कर्फ्यू में सभी दुकानों को बंद करने के आदेश हैं। अगर शराब की दुकानें खुली हैं तो कार्रवाई की जाएगी।
isotretinoin 10mg oral isotretinoin over the counter buy generic isotretinoin online
top 10 sleeping pills nz order modafinil 200mg generic