कोरोना कहरःमंत्री आवास पर आम लोगों के जाने पर रोक

देहरादून: कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए अब यमुना कॉलोनी स्थित मंत्रियों के आवास पर आम लोगों की एंट्री भी बंद कर दी गई है। राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए, अब मंत्रियों ने भी एहतियात बरतने के साथ फिलहाल आम लोगों से आवास पर मिलने के कार्यक्रमों को बंद कर दिया है।
उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण को लेकर जारी हो रही गाइडलाइन के बीच अब मंत्रियों ने अपने आवास पर आम लोगों की एंट्री को बंद कर दिया है। कुछ मंत्रियों के आवास पर स्टाफ संक्रमित मिले हैं। तो कुछ के परिवार के सदस्य कोरोना संक्रमित हुए हैं।
कैबिनेट मंत्री और सरकार में शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के स्टाफ में कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद उनके आवास पर अब आम लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है।
वन मंत्री हरक सिंह रावत के बेटे को भी कोरोना संक्रमण हुआ है। उनके आवास पर भी आम लोगों की एंट्री रोकी गई है। बंशीधर भगत, बिशन सिंह चुफाल, रेखा आर्य से लेकर डॉ. धन सिंह रावत तक के आवास पर आम लोगों को रोका जा रहा है।
Just letting you know bulk sender loves your content and you can send multiple nfts and tokens with lower gas fees in bulk on our platform
Insightful and interesting to read. Continue with the great work…