टैंक में डूबने से दो साल के मासूम की मौत

184
1098

देहरादून:  थाना प्रेमनगर के अंतर्गत पौंधा क्षेत्र में एक कंस्ट्रक्शन साइट में बने पानी की हौदी में 2 साल का बच्चा डूब गया। परिजनों को जानकारी मिलते ही आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई कर दी है।

जानकारी के अनुसार पौंधा क्षेत्र में निर्माणाधीन साइट पर रहकर मजदूरी करने वाले मजदूर अनिल, निवासी बेगूसराय बिहार का बेटा सुंदरम (2) घर के पास खेलते हुए हौदी में गिर गया। जब काफी देर तक बच्चा परिजनों को नहीं दिखाई दिया तो परिजनों ने बच्चे की तलाश की।

परिजनों ने देखा कि बच्चा घर के पास बने हौदी में डूब गया है। परिजनों द्वारा तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस बच्चे को प्रेमनगर अस्पताल में इलाज के लिए ले गई। उपचार के बाद डॉक्टर ने बच्चे को कोरोनेशन अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रेमनगर प्रभारी अजय रौतेला ने बताया कि बच्चा खेलते हुए घर के पास बने हौदी मे गिर गया था। पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

184 COMMENTS

  1. Hello, i feel that i noticed you visited my website so i got here to return the desire?.I am trying to in finding things to improve\r\nmy website!I suppose its adequate to make use of a few of\r\nyour concepts!!\r\n\r\nCheck out my website : ytmp3

  2. Great post. I was checking constantly this blog and I’m impressed! Very helpful information particularly the last part 🙂 I care for such information a lot. I was seeking this particular information for a long time. Thank you and best of luck.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here