पद्मभूषण अनिल जोशी को 16 जनवरी को मिलेगी मानद उपाधि

2
168

देहरादून:  पद्मश्री एवं पद्मभूषण से सम्मानित पर्यावरणविद डॉ. अनिल प्रकाश जोशी को लखनऊ स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम आगामी 16 जनवरी को होगा।

16 जनवरी को लखनऊ स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में 18वां दीक्षा समारोह आयोजित होने जा रहा है। जिसमें पर्यावरणविद डॉ. अनिल जोशी को मानद उपाधि से सम्मानित किए जाने की सहमति राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने दे दी है।

बता दें कि डॉ.अनिल प्रकाश जोशी पौड़ी जिले के कोटद्वार के रहने वाले हैं। वे लंबे समय से पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्य करते रहे हैं। यहीं नहीं हिमालय पर्यावरण अध्ययन एवं संरक्षण संगठन को भी संचालित करते हैं। जो देशभर में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती है।

हालांकि, बीते दिनों अनिल जोशी कौन बनेगा करोड़पति के कर्मवीर स्पेशल शो में भी आमंत्रित किए गए थे। जहां पर अनिल जोशी ने न सिर्फ महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब दिया था, बल्कि शो के दौरान ही पर्यावरण संरक्षण की बातें भी साझा की थी। शो में उन्होंने 25 लाख रुपए भी जीते थे।

2 COMMENTS

  1. Primary fetal hydrothorax A literature review and proposed antenatal clinical strategy cialis online generic We assisted our state partners in gathering real life stories to support legal challenges that were ultimately successful, blocking implementation of work requirements in all but one state

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here