उत्तराखण्ड
खत्री ने किया मास्क और साबुन वितरित

देहरादून: वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी व जिला रेडक्रास सोसायटी के सदस्य मोहन खत्री ने राजपुर क्षेत्र मे कोरोना बचाव हेतू जागरूकता के साथ ही मास्क और साबुन वितरित करते हुए सभी से अपील की है कि दून हस्पताल मे रक्त की भारी कमी है और इसके लिए आमजन को रक्तदान हेतू आगे आये ताकि रक्त की कमी को पूरा करने मे मदद मिल सके।
मोहन खत्री ने कहा कि मैं सभी संस्थाओ व आमजन से अपील करता हूँ कि रक्तदान हेतू आगे आये ताकि जरूरतमंद मरीजो को इसका लाभ मिल सके साथ ही हमे मिलकर कोरोना से बचना है और बचाना भी है। उन्हांेने कहा कि जागरूकता ही करोना से बचाव का सबसे माध्यम है।
197904 552489I dont think Ive read anything like this before. So very good to uncover somebody with some original thoughts on this subject. thank for starting this up. This internet site is something that is necessary on the web, someone with slightly originality. Excellent job for bringing something new towards the internet! 33171