उत्तराखण्ड
किट्टी के नाम पर महिला से पौने पांच लाख की ठगी

देहरादून: देहरादून में किटी के नाम पर एक महिला से पांच लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित महिला के खिलाफ पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
साथ ही आगे की चांज शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार नया गांव निवासी रचना दत्ता ने नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी।
उन्होंने बताया कि ऊषा नागर किटी का काम करती है। रचना दत्ता ने ऊषा नागर के पास पौने पांच लाख रुपये जमा करवाए थे।
समय पूरा होने के बाद महिला ने पैसे देने से पहले आनाकानी करने लगी और बाद पैसे वापस देने से साफ मना कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
241309 400174This kind of lovely blog youve, glad I located it!?? 754301
Just letting you know bulk sender loves your content and you can send multiple nfts and tokens with lower gas fees in bulk on our platform
Insightful and interesting to read. Continue with the great work…