परेशानी: उत्तराखंड में बारिश से 202 सड़कें बंद,पर्वतीय जिले सबसे ज्याद प्रभावित

0
2907

राज्य में लगातार हो रही बारिश से 202 सड़कें बंद चल रही हैं। इस वजह से लोगों को पर्वतीय क्षेत्रों में आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को बारिश से दो राष्ट्रीय राजमार्ग, 10 स्टेट हाईवे और पांच जिला मार्ग बंद थे। लोनिवि के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में विभाग की 116, पीएमजीएसवाई की 86 सड़कें बंद चल रही हैं। सोमवार को कुल 91 सड़कें बंद हुई जिससे कुल बंद सड़कों की संख्या 266 हो गई। लेकिन शाम तक 64 सड़कों को खोल दिया गया। अब कुल बंद सड़कों की संख्या 202 रह गई है। इन्हें खोलने को 308 जेसीबी-पोकलैंड मशीनें लगाई हैं।

कुमाऊं में भी कई सड़कें बंद 
कुमाऊं के पिथौरागढ़  जनपद में एक राज्य मार्ग, तीन बीआरओ व 26 ग्रामीण मार्गों सहित कुल 30 सड़कें बंद हैं। इसके अलावा बागेश्वर जिले की 18 सड़कों पर यातायात बाधित है।

 

कालसी- चकराता हाईवे नौ घंटे रहा बंद
साहिया। कालसी-चकराता हाईवे पर जजरेड़ में पहाड़ी दरकने से यातायात प्रभावित रहा। रविवार रात को हाईवे पर मलबा आ गया। जिससे मार्ग सोमवार सुबह दस बजे तक बंद रहा। मार्ग के बंद रहने से हाईवे के दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। हाईवे नौ घंटे तक बंद रहने से लोगों को भारी परेशानी हुई।
सोमवार सुबह नौ बजे तक पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरते रहे। जिससे मार्ग को नहीं खोला जा सका। नौ बजे बाद पत्थर गिरने बंद हुए जिसके बाद मार्ग को दस बजे खोला।
इस दौरान विकासनगर से चकराता क्षेत्र व चकराता क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से विकासनगर आने वाले लोगों के वाहनों की लंबी कतारें हाईवे के दोनों ओर लगी रही। पहाड़ी से आए दिन मलबा आने से बार-बार यातायात बाधित हो रहा है।
अधिशासी अभियंता लोनिवि साहिया डीपी सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह दस बजे से मार्ग पर आवागमन सुचारु कर दिया है।

त्यूणी के डांगूठा मार्ग के सुधारीकरण की मांग
त्यूणी। तहसील के डांगूठा संपर्क मार्ग खस्ताहाल होने से ग्रामीणों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। ग्रामीणों ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजकर मार्ग सुधारीकरण की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने बताया कि भूनाड़ गांव से डांगूठा तक करीब दस किमी मार्ग अस्सी के दशक में बना था।

जिसके बाद से विभाग ने मार्ग की सुध नहीं ली है। देखरेख और मरम्मत के अभाव में मार्ग बदहाल हो चुका है। जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों भरा सफर करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने ईई से जल्द मार्ग के सुधारीकरण का अनुरोध किया है। पत्र भेजने वालों में महावीर सिंह, जगत सिंह, सूरत सिंह, कमल सिंह, भोपाल सिंह, कीरतू, श्याम लाल आदि शामिल रहे।
साहिया का धोइरा मार्ग एक सप्ताह बाद भी नहीं खुला
साहिया। धोइरा-देऊ मोटर मार्ग मलबा आने से पिछले एक सप्ताह से बंद चल रहा है। मार्ग बंद होने से ग्रामीणों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। ग्रामीण सूरत सिंह, महावीर सिंह, चमन सिंह, खजान सिंह, केदार सिंह आदि मार्ग ठीक करने की मांग की है। पीएमजीएसवाई के ईई बीसी पंत ने बताया कि मार्ग कई स्थानों पर टूट गया है। जिसकी जल्द मरम्मत कराकर मार्ग पर यातायात सुचारू कराया जाएगा।

उत्तराखंड में दो दिन भारी बारिश की चेतावनी 
देहरादून। मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली में 18 और 19 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। देहरादून सहित 7 जिलों में दो दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 18 से 21 अगस्त तक प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की संभावना है। 18 और 19 अगस्त को पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

18 अगस्त को देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी जिलों में कहीं-कहीं तीव्र दौर के साथ भारी बारिश हो सकती है। 19 अगस्त को टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, चंपावत, देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। 20 अगस्त को पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।