करौली: आर्थिक तंगी ने ली 4 लोगों की जान:युवक ने पहले पत्नी और दो मासूमों को मौत के घाट उतारा, फिर खुद फांसी के फंदे पर झूलकर दे दी जान

0
4593

जिले में हिंडौन सिटी के गांव कूंजेला में आर्थिक तंगी और गृह क्लेश ने एक परिवार के चार लोगों की जिंदगी छीन ली। जिनकी लाश सोमवार देर रात घर में पड़ी मिली। वहीं, घटना करीब तीन-चार दिन पहले की बताई जा रही हैं। जिसमें एक 27 वर्षीय युवक ने बंद कमरे में पहले अपनी बीबी और दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी और बाद में खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया। सोमवार रात घर से तेज बदबू आने पर पड़ोसियों को शक हुआ। ग्रामीणों ने उसके घर के रोशनदान में झांककर देखा तो युवक फांसी के फंदे पर लटका दिखाई दिया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस ने दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया तो चारों को मृत पाया। एफएसएल टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं। पति-पत्नी मजदूरी करते थे। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि आर्थिक तंगी और गृहक्लेश को लेकर ही युवक ने यह कदम उठाया है। युवक की पत्नी चार-पांच माह की गर्भवती थी। परिवार में मां व एक भाई है, जो बाहर रहते हैं।

चार सदस्यों की मौत से हर कोई हैरान

गांव कूंजेला के महावर मोहल्ले में रहने वाले एक परिवार के चार सदस्यों की एक साथ मौत हो जाने से हर कोई हैरान है। चौकी प्रभारी निरंजन सिंह व नादौती थाने से जाब्ता कूंजेला गांव पहुंचा व घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस की उपस्थिति में घर का दरवाजा तोड़कर देखा गया तो उसमें दो मासूम एक लड़की व एक लड़का जिनकी उम्र करीब 4-5 साल की होगी, मृत पड़े हुए थे। पास में ही महिला जिसकी उम्र 26 साल के लगभग थी, वह भी मृत पड़ी हुई थी। साथ ही युवक महेन्द्र महावर ( 27) फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्थिक तंगी व गृहक्लेश से तंग आकर युवक ने पहले पत्नि की हत्या की व बाद में दोनों बच्चों की हत्या करने के बाद स्वंय ने फांसी लगाकर जान दे दी।