देश की बढ़ा दी शान जय नीरज रोड चौपड़ा महान

💐💞बधाई अभिनन्दन रोड शिरोमणि 💞💐
दिल्ली। नीरज चौपड़ा टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत की शान रोड बिरादरी सहित सभी की आन बान शान पहले गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत की शान शेरे हिन्दूस्थान रोड बिरादरी सहित देश की बढ़ा दी शान ये हमारा दिल जिगर सब तुम पे कुर्बान जीयो जीयो भारत की आन बान शान सैल्यूट हे फौजी महान पहले भारत के खिलाड़ी जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) बन गये हैं। भारत की झोली में पहला गोल्ड मेडल डालने वाले पानीपत असंध के शेरा खदरा निवासी जिनकी मूल निकासी शामली जनपद की सीमा से लगते हुए चोपरा ढलावली जनपद सहारनपुर की हैं। चोपरा रोड बिरादरी का गाँव हैं पुरे भारत में संख्या के हिसाब से सबसे छोटा जाति समुदाय हैं। जैसे कैरानवी, देवबंदवी ,कांधलवी उप नाम लिख लियें जाते थे इन लोगों ने भी अपने नाम के बाद चोपरा लिखा जो बाद में चोपडा नाम पड गया। नीरज चौपड़ा ने अपने पहले प्रयास में 87.3 मीटर दुसरे प्रयास में 87.58 मीटर व तीसरे प्रयास में 76.79 मीटर भाला फेंका दो प्रयास इनके अमान्य रहें। ऐसे भारत के लाल ने कर दिया कमाल जिसकी बिरादरी को बहुत ही कम लोग देश में जानते हैं। इस बिरादरी के बहुत से युवक कबड्डी के बड़े शौकीन हैं। आज पुरा देश अपने नौजवान पर अभिमान कर रहा है। हमारा पुरा परिवार मैंच के दौरान रोमांचित था हम हर रोज मैंच देखते हैं कभी हंसते हैं कभी रोते हैं। पर आज हम सबकी आंखों में आंसू थे एक दूसरे को रोने से रोक रहे थे पर आज के आंसू खुशी के आंसू थे। 🙏 सभी देश वासियों को पहले ओलम्पिक गोल्ड मेडल की हार्दिक शुभकामनायें बधाई 🙏🙏💐💞 जय हो।

रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश,दिल्ली।
