ISI मार्क का हैल्मेट व सीट बैल्ट जरूरी – RTO मुंशी लाल

0
2041


शामली। मिशन शक्ति फेज-03 अभियान के अंतर्गत कांधला बस स्टैंड शामली पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों और महिलाओं से विभिन्न प्रकार की हिंसा से बचाव के लिए जागरूक किया गया।उक्त जानकारी संभागीय परिवहन अधिकारी शामली मुंशीलाल द्वारा दी गई।आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिलाएं बालिकाओं कन्या भूण हत्या घरेलू हिंसा के अधिकारों के बारे में समझाया गया के अलावा सड़क सुरक्षा यातायात नियमों का पालन करने जैसे दो पहिया वाहन पर हेलमेट आई एसआई मार्क लगाने चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग करने मोबाइल फोन का प्रयोग न करने आदि के बारे में भी जागरूक किया।इसके इसके अलावा महिलाओं की सहायता एवं शिकायत संबंधी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन 181 1090 वूमेन पावर लाइन 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन 112 102 108 एवं 1076 आदि के बारे में विस्तार से समझाया गया।कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को शिक्षार्थी लाइसेंस की विशेष सुविधा परिवहन विभाग द्वारा दी जाएगी पंपलेट ओं के माध्यम से प्रचार प्रसार किया और शपथ भी दिलाई गई।

रिपोर्ट  :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।