ग्राम प्रधान अफसाना चौधरी ने बांटी राखियां

0
748

गढीपुख्ता(शामली)। ग्राम पंचायत पलठेडी में जूनियर हाई स्कूल में पंचायती राज विभाग एवं ग्रह विभाग के तत्वाधान में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत रक्षा बन्धन उत्सव मनाया गया। जिसमें ग्राम प्रधान अफशाना चौधरी ने सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने महिलाओं को मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत छात्राओं महिलाओं को बताया उनको निडर होकर आत्मनिर्भरता किस क्षेत्र में बढ़ना एवं स्वावलंबी बनना चाहिए ।वही उन्होने छात्र एवं महिलाओं को राखियां एवं मास्क वितरण किया। इसके बाद नारी शक्ति को सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर समाजवादी प्रदेश सचिव व पूर्व प्रधान शरीफ़ अहमद चौधरी, ग्राम प्रधान अफसाना चौधरी, ग्राम प्रधान पति चौ. बिलाल हसन, फिरोज चौधरी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।