बागपत,चांदीनगर । थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ढिकोली गांव के वांछित इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।आज थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह सिध्द्दु ने मुखबिर की सूचना पर एक 25 हजार के ईनामी अपराधी को पकड़ लिया। पकड़ा गया आरोपी ढिकोली निवासी रोहित पुत्र सोहनपाल है तथा वह 2018 से 307 धारा के मुकदमे में वांछित चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली ढिकोली निवासी रोहित पुत्र सोमपाल बदमाश ढिकोली चौराहे पर खडा है, तुरन्त चांदीनगर थाना प्रभारी मय फोर्स के मौके पर पहुँचे व बदमाश को घेर कर धर दबोचा, और थाने ले आए | पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी के साथ हेड कांस्टेबल राममूर्ति, एसआई नरेश चंद यादव, कॉन्स्टेबल अर्जुन, कॉन्स्टेबल विकास आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट :- डा० योगेश कौशिक प्रभारी बागपत के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।