उत्तर प्रदेशताज़ा खबरपर्यावरण

प्रकृति का करिश्मा या खतरे की घंटी ? , अमलापुर में गर्म पानी से दहशत

शामली। जनपद के थाना झिंझाना के चौसाना क्षेत्र के जिजौला ग्राम के मजरा अमलापुर में समरसेबल बोरिंग से तेज गर्म भाप के साथ पानी निकलने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। बीते करीब आठ दिनों से अमलापुर निवासी कपिल पुत्र जयपाल के घर लगे समरसिबल नल से असामान्य रूप से गर्म पानी आ रहा है, जिससे गांव में कौतूहल के साथ-साथ चिंता भी लगातार बढ़ती जा रही है।
ग्रामीणों के अनुसार शुरुआती दिनों में पानी इतना अधिक गर्म था कि उस पर हाथ रखना भी नामुमकिन हो गया था। बाद में पानी का तापमान कुछ कम हुआ, लेकिन अब भी यह इतना गर्म है कि सीधे नहाना संभव नहीं है। मजबूरी में लोग ठंडा पानी मिलाकर स्नान कर रहे हैं, वहीं कई ग्रामीण घरेलू कामों में भी इसी पानी का उपयोग कर रहे हैं।
इस अनोखी घटना की जानकारी फैलते ही आसपास के गांवों से भी लोग इसे देखने पहुंचने लगे। सर्दी के मौसम में गर्म पानी मिलने से कुछ लोगों को राहत जरूर मिल रही है, लेकिन दूसरी ओर यह सवाल भी उठने लगे हैं कि कहीं यह पानी किसी गैस, रासायनिक या अन्य भूगर्भीय कारणों से गर्म होकर तो नहीं आ रहा। यदि भविष्य में पानी दूषित हुआ, तो इससे गंभीर स्वास्थ्य खतरे पैदा हो सकते हैं।

ग्रामीणों की मांग:
ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल और गहन जांच कराने की जोरदार मांग की है। लोगों का कहना है कि पानी के नमूनों की प्रयोगशाला जांच कराई जाए, भूजल स्रोत की स्थिति की विशेषज्ञों से जांच हो और जब तक रिपोर्ट साफ न आ जाए, तब तक प्रशासन सुरक्षा को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करे। ग्रामीणों का कहना है कि यह केवल एक अजब-गजब घटना नहीं, बल्कि जनस्वास्थ्य से जुड़ा मामला है, जिसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।
फिलहाल यह रहस्यमय घटना पूरे चौसाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button