राज्य स्तरीय महिला वॉलीबॉल चैम्पियनशिप-2025 का रुद्रपुर में भव्य शुभारम्भ
रूद्रपुर 11 दिसम्बर

– उत्तराखण्ड वॉलीबाल एसोसिएशन एवं खेल विभाग के तत्वावधान में रूद्रपुर स्थित मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय महिला वॉलीबाल चैम्पियनशिप-2025 का शुभारम्भ जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, अध्यक्ष उत्तराखण्ड वॉलीबाल एसोसिएशन कमलेन्द्र सिंह धानक एवं महासचिव उत्तराखण्ड ओलम्पिक एसोसिएशन डॉ. डी.के. सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
जिलाधिकारी ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक मजबूती प्रदान करते हैं, बल्कि खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश व देश का नाम रोशन करने का अवसर भी देते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना व अनुशासन के साथ प्रतिभाग करने तथा टीम भावना के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की अपील की।
इस अवसर पर महासचिव उत्तराखण्ड ओलम्पिक एसोसिएशन डॉ. डी.के. सिंह तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तरीय महिला वॉलीबाल चैम्पियनशिप 11 एवं 12 दिसम्बर को तथा पुरुष चैम्पियनशिप 13 एवं 14 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी।
उन्होंने जानकारी दी कि महिला वर्ग में राज्य की 10 टीमों—अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, टिहरी, उत्तरकाशी, हरिद्वार और देहरादून—के लगभग 130 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रही हैं।
कार्यक्रम में महासचिव उत्तराखण्ड साइकिलिंग एसोसिएशन दिवेश पाण्डे, जिला युवा कल्याण अधिकारी बी.एस. रावत सहित कोच, रेफरी, खिलाड़ी एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।



