उत्तर प्रदेशअपराधकानून व्यवस्थाताज़ा खबर

2 करोड 52 लाख 60 हजार की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, झिंझाना पुलिस ने दबोचा तस्कर, बरामद की गयी एक किलो 263 ग्राम स्मैक, तस्कर से उसके नशे के कारोबार के संबंध में पूछताछ कर रही पुलिस

शामली। झिंझाना पुलिस ने आपरेशन सवेरा के तहत एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 करोड 52 लाख 60 हजार रुपये कीमत की एक किलो 263 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। पुलिस अब तस्कर से उसके स्मैक के कारोबार के संबंध में पूछताछ कर रही है।
सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी एनपी सिंह ने बताया कि डीआईजी सहारनपुर के निर्देश पर जनपद में आपरेशन सवेरा अभियान के तहत मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत झिंझाना पुलिस ने गांव अगडीपुर वाले मार्ग पर बंद पड़े एक क्रेशर से मादक पदार्थ तस्कर सरफराज उर्फ धौला निवासी गांव घाटमपुर थाना नकुड जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तस्कर के कब्जे से एक किलो 263 ग्राम अवैध स्मैक भी बरामद की जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 2 करोड 52 लाख 60 हजार रुपये है। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह अपने साथी साबिर निवासी इस्सोपुर खुरगान थाना कैराना के साथ जनपद बरेली गया था जहां से उन्होंने एक व्यक्ति से स्मैक खरीदी। स्मैक को वे आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई कर मोटी रकम कमाते हैं। पुलिस ने तस्कर के कब्जे से एक इलैक्ट्रोनिक कांटा, 50 पाउच पन्नी व एक बैग भी बरामद किया है। पुलिस अब पकड़े गए तस्कर से उसके मादक पदार्थ कारोबार के संबंध में भी पूछताछ कर रही है। इस मौके पर झिंझाना थाना प्रभारी वीरेन्द्र कसाना भी मौजूद रहे।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button