उत्तर प्रदेशताज़ा खबरहेल्थ

तहसीलदार ऊन के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर किया टीकाकरण

गढ़ीपुख़्ता। गांव हथछोया में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में टीका उत्सव के अवसर पर तहसीलदार ऊन के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने टीका उत्सव शुरु किया है ताकि कोई भी बच्चा टीके से वंचित न रहे। पूरे महीने बच्चों को खसरा-रूबेला और अन्य जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डॉ तरूण चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में पेंटावेलेंट, पोलियो, खसरा-रूबेला की पहली व दूसरी डोज की उपलब्धि पिछले साल से अधिक बढ़ाने को लेकर छुटे हुए बच्चों के घर डोर टू डोर जाकर परिजनों को टीकाकरण के जागरूक किया गया।
वहीं तहसीलदार ऊन ललीता चौधरी ने बताया कि ऊन सामुदायिक केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चलने वाले रोजाना के सत्रों में भी छूटे हुए व जीरो डोज बच्चों को प्राथमिकता से कवर किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग इस जीवन रक्षक अभियान का घर-घर तक प्रचार करेगा। इस अवसर पर टीकाकरण छुटे हुए छ परिवार के बच्चों के परिजनों को टीकाकरण के समझाने के लिए जागरूक किया ओर उनके बच्चों को टीकाकरण कराया गया।
इस दौरान तहसीलदार ऊन ललिता चौधरी ,सीएचसी ऊन प्रभारी डा तरूण चौधरी, कम्युनिटी प्रोसीजर मैनेजर नवीन पतीख, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर उर्मिला, आशा संगिनी अंजू सहित समस्त आशाऐं, ग्राम प्रधान देवेंद्र तोमर, बृजपाल सिंह तोमर, वासर तोमर आदि मौजूद रहे।

रिर्पोट : सचिन तोमर के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button