उत्तराखण्डमतदानशासन

विशेष गहन पुनरीक्षण की तैयारियों पर देहरादून में हुई महत्वपूर्ण बैठक, राजनीतिक दलों को दिए निर्देश

देहरादून,02 दिसंबर । भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) के सफल संचालन हेतु तैयारियों पर आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह ने उनके कार्यालय कक्ष में की।

बैठक में जनपद के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।
सीडीओ/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रतिनिधियों को विशेष पुनरीक्षण की रूपरेखा, महत्वपूर्ण तिथियों, मतदाता सूची के अद्यतन प्रक्रिया, बूथ लेवल एजेंट (BLA-2) की नियुक्ति तथा नामांकन से संबंधित प्रावधानों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

उन्होंने राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे हर बूथ पर समयबद्ध तरीके से BLA-2 की नियुक्ति सुनिश्चित करें और नियुक्त एजेंटों का विवरण निर्धारित प्रारूप में निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के सही एवं त्रुटिरहित पुनरीक्षण में दलों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। नए मतदाताओं के पंजीकरण, मृतक या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपन में भी बीएलए-2 की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित की जानी चाहिए।

सीडीओ ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित पारदर्शिता और समयबद्धता ही SIR प्रक्रिया की सफलता का आधार है। उन्होंने सभी दलों से SWEEP गतिविधियों और मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में सहयोग करने की अपील भी की।

बैठक में उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
मुख्य विकास अधिकारी ने प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संचालित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीसी त्रिपाठी,
बीजेपी से अरविंद कुमार जैन, आरएस परिहार, सिंह रावत;
कांग्रेस से जसविंदर सिंह पाल, सलीम अहमद;
बसपा से सत्येंद्र चोपड़ा;सीपीआई (एम) से अनंत आकाश, लेखराज;सीपीएम से भगत सिंह पयाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button