हरिद्वार। भारतीय महिला हॉकी टीम की हार के बाद हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के रोशनाबाद स्थित घर के बाहर कुछ व्यक्तियों ने पटाखे फोड़े थे। इस पर दोनों परिवारों में झगड़ा हुआ और स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। मामले में पुलिस ने रात को एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया था। देर रात वंदना कटारिया के भाई चंद्रशेखर की तहरीर पर पुलिस ने सुमित चौहान और विजयपाल के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट, धमकी और जातिसूचक शब्द कहने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। थानाध्यक्ष लखपत बुटोला ने बताया कि आरोपित विजय पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। राष्ट्रीय भावना आहत करने के आरोपों की भी जांच की जा रही है।
दरअसल, ओलिंपिक के सेमीफाइनल में भारतीय महिला हाकी टीम की हार पर खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर के बाहर बुधवार को कुछ लोगों ने पटाखे छोड़ दिए, जिसे लेकर विवाद पर विवाद हो गया। मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया गया। मामले को लेकर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई न होने पर वंदना के परिवार ने आत्मदाह की चेतावनी तक दे डाली थी।
Wow, fantastic blog layout! How long have you been blogging for? you made blogging look easy. The overall look of your site is great, let alone the content!