उत्तर प्रदेशताज़ा खबरधर्म-संस्कृति

मेला कल प्रातः 4 बजे से होगा शुरू, पुलिस बल ने संभाला मोर्चा

शामली। गांव गढ़ी हसनपुर में चौदस मेले की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। मेला चौदस के लिए पुरी तरह से सज्ज है। पुलिस ने मंदिर परिसर का लिया जायजा

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के थाना झिंझाना की चौंकी चौसाना अंतर्गत गांव गढ़ी हसनपुर में आजादी के पूर्व से ही मां दुर्गा (शाकुंभरी) का मेला लगता आ रहा है। मां दुर्गा मेला समिति के अध्यक्ष सचिन चौधरी ने बताया कि इस वर्ष यह मेला 6 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक चलेगा। 6 अक्टूबर (आज) को मध्य रात्रि 12 बजें से प्रातः 4 बजे तक हवन यज्ञ व मां दुर्गा की आराधना व आरती होगी। मेले के मद्देनजर चौसाना चौंकी इंचार्ज खूब सिंह ने पुलिस बल के साथ मेला परिसर का दौरा किया आज प्रातः 4 बजे माता के श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खोल दिया जायेगा। श्रद्धालुगण प्रातः 4 बजे से ही लाइन में लगकर मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए व अपनी मन्नतें पूरी होने पर हलवा पूरी चढ़ाने की बड़े धैर्य व अनुशासन के साथ खड़े रहकर प्रतीक्षा करते हैं। माता रानी के जयकारों से मंदिर परिसर गूंजायमान हो उठता है। मंदिर परिसर से अनेकों ढ़ोल की आवाज दूर-दूर तक सुनाई देती है। पूरा मंदिर परिसर आकर्षित रुप से जगमगा रहा है। पुरे मेले में बड़े-बड़े जनरेटरों के माध्यम से लाइटों की समुचित व्यवस्था की गई है। पूरा मेला परिसर भरपूर लाइटों से चमक रहा है। मेले में बच्चों व बड़ों के मनोरंजन के भी बहुत से साधन लगायें जाते हैं। मेले का मुख्य आकर्षण दंगल है। इस मेले में आस-पास के राज्यों हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली व पंजाब तक के पहलवान जोर आजमाइश के लिए दंगल में आते हैं। तीन दिन के दंगल में कई ईनामी कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित होती है। मेले में साफ सफाई व पीने के पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से अग्नि शमन दल का एक दस्ता, सीआरपीएफ व पीएसी जवान, महिला पुलिसकर्मियों के साथ स्थानीय पुलिसकर्मियों व साथ अन्य थानों से भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाता है। मेले की व्यवस्था में मां दुर्गा मेला समिति के अध्यक्ष सचिन चौधरी, संरक्षक सिद्धार्थ भारद्वाज, कोषाध्यक्ष नाथीराम मित्तल व सचिव संजीव कुमार , विपिन मित्तल, नितिन कुमार, बिजेंद्र कश्यप, सोमपाल सैनी, आत्माराम कश्यप, रिषभ सिंघल, सुनील कश्यप, रितिक सहित सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button