जिलाधिकारी की चेतावनी खुदरा मूल्य से अधिक किसी भी हाल में उपभोक्ता से ना ले  – जिलाधिकारी जसजीत कौर 

0
3652
शामली। कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में जनपद के समस्त आबकारी अनुज्ञापियो के साथ बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त आबकारी अनुज्ञापियो से कहा कि आबकारी की फुटकर दुकानों पर निर्धारित माप अनुसार नाम लिखा हो इसके अलावा दुकानों पर इस आशय का चेतावनी बोर्ड लगा हो कि शराब पीकर गाड़ी नहीं चलानी है।इसके अलावा जिलाधिकारी ने बैठक में समस्त अनुज्ञापियो से यह भी कहा कि दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हो दुकानों पर अवैध मदिरा की बिक्री ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाना है।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी से कहां की यदि दुकान पर अवैध मदिरा की शिकायत प्राप्त होती है तो पकड़े जाने पर दुकान निरस्तीकरण की कार्रवाई के साथ-साथ सुसंगत धाराओं में एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।इसके अलावा जिलाधिकारी ने बैठक में समस्त आबकारी अनुज्ञापियो से कहा कि दुकानों पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन हो अथवा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि पैकारी पर प्रत्येक दशा में रोक लगनी चाहिए दुकानों पर ओवर रेटिंग ना हो के अलावा किसी भी दुकान पर किसी का माल नहींं बेचा जाना है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने सभी से यह भी कहा कि गैर जनपदों में मदिरा के कारण घटनाएं घटी है जनपद में ऐसी कोई घटना ना घटे इसलिए मानक के अनुसार ही सभी को कार्य करना है, रिकॉर्ड मेंटेन करना है क्योंकि कभी भी दुकानों की रैंडम जांच की जाएगी।इसके अलावा जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि समय से दुकान खोले और समय पर ही बंद की जाए इसका भी पालन विशेष रुप से करना है।इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कहीं पर भी अवैध मदिरा देखा जाने की शिकायत मिलती है तो उसकी सूचना भी पुलिस प्रशासन को दी जाए ताकि समय से कार्रवाई की जा सके। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी आबकारी अनुज्ञापियो की अपेक्षाएं भी जानी गई। आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने उपस्थित सभी आबकारी अनुज्ञापियो से कहा कि आबकारी अधिकारी द्वारा बताए गए मानक के अनुसार ही सभी को कार्य करना है यदि इसके बावजूद भी कहीं पर शिकायत मिलती है तो सख्त से सख्त कार्रवाई का प्रावधान है जिसके लिए किसी भी प्रकार की बक्शीश नहीं की जाएगी।बैठक में आबकारी अधिकारी के0पी0 सिंह सहित जनपद के समस्त आबकारी अनुज्ञापी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी जसजीत कौर महोदया ये जनपद शामली में आम बात हो गई है कि अतिरिक्त मूल्य चुकाना ही पड़ेगा वर्ना कुछ भी नहीं मिलेगा। इस साजिश में आबकारी विभाग भी शामिल है क्या ये जांच का विषय है? पूर्वोत्तर सरकारों जैसी नीति अभी भी बरकरार है कृप्या जांच करायें। आपके आदेश की प्रति हर दुकान पर चस्पा होनी चाहिए साथ में फोन न० सहित अतिरिक्त पैसा लेने पर उपभोक्ता द्वारा फोन किया जा सकें।
रिर्पोट  :-  सिद्धार्थ भारद्वाज शामली उत्तर प्रदेश।