Uncategorized

मुख्य सचिव ने कुम्भ 2027 की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली, विभागों को दिए आवश्यक निर्देश

देहरादून। मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने गुरुवार को सचिवालय में कुम्भ 2027 की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कुम्भ क्षेत्र में कराए जा रहे एवं प्रस्तावित स्थायी तथा अस्थायी कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और सभी विभागों को प्राथमिकता तय कर समयबद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने नोडल अधिकारियों की तैनाती शीघ्र सुनिश्चित करने को कहा। सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि नहर बंदी के दौरान कराए जाने वाले कार्यों की औपचारिकताएं समय से पूरी की जाएं और नहर बंदी की अवधि बढ़ाने के लिए यूपी सरकार से लगातार संवाद बनाए रखा जाए। उन्होंने विभिन्न अनापत्ति प्रमाणपत्रों (NOC) की प्रक्रिया तत्काल पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

मुख्य सचिव ने रेलवे स्टेशनों के सौन्दर्यीकरण के लिए शीघ्र कार्यवाही करने हेतु डीआरएम मुरादाबाद श्री संग्रह मौर्य से अनुरोध किया। उन्होंने जीआरपी थानों में मानक व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा पुलिस और रेलवे विभाग को संयुक्त रूप से यातायात प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही, पुलिस सर्विलांस सिस्टम और अस्थायी थानों की व्यवस्था पर विशेष बल दिया।

उन्होंने कहा कि कुम्भ के दौरान घाटों की लगातार सफाई चुनौतीपूर्ण कार्य है, इसलिए इसके लिए विशेष प्रणाली विकसित की जाए। आंतरिक सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत कार्यों को शीघ्र शुरू करने और नगर निगम के माध्यम से करवाने के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग को घाटों के सौन्दर्यीकरण में ग्रीन ओपन स्पेस का प्रावधान करने तथा महिला घाटों पर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

मुख्य सचिव ने सभी विभागों को अपने-अपने कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने को कहा और मेला अधिकारी को थर्ड पार्टी क्वालिटी एश्योरेंस की व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर सचिव श्री शैलेश बगोली, श्री नितेश कुमार झा, एडीजी डॉ. वी. मुरूगेशन, आयुक्त गढ़वाल श्री विनय शंकर पाण्डेय, आईजी डॉ. नीलेश आनन्द भरणे, मेला अधिकारी श्रीमती सोनिका, सचिव श्री सी. रविशंकर, श्री युगल किशोर पंत सहित सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button