उत्तराखण्डशिक्षा

शिक्षा के उन्नयन को लेकर यूओयू का योगदान सराहनीयः डॉ त्रिपाठी

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी ने किया प्रचार-प्रसार कार्यक्रम का आयोजन

रुद्रप्रयाग 22 अगस्त । राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी की ओर से प्रचार-प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशक डॉ प्रियंका जोशी, डॉ लता व डॉ मनोज पांडे ने यूओयू के अंतर्गत विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी विद्यार्थियों को दी, जबकि यूओयू के महाविद्यालय समन्वयक डॉ जगमोहन सिंह ने इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
शिक्षक श्रीकांत नौटियाल ने विभिन्न प्रश्नों के साथ उनके उत्तर विद्यार्थियों को प्रदान करने का कार्य किया। इसके साथ अलावपा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उनको नमन भी कियाग या। माय भारत-रुद्रप्रयाग से क्लाउड कॉर्डिनेटर विजय वशिष्ठ ने भी इस संबंध में अपने विचार रखे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आशुतोष त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का हार्दिक धन्यवाद किया और कहा कि सुगम से दुर्गम तक शिक्षा के उन्नयन के लिए उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का योगदान सराहनीय है तथा उन्होंने ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों की आवश्यकता पर भी बल दिया। कार्यकम का संचालन अंविता सिंह ने किया गया। इस अवसर पर नवीन कुमार महाजन, सिमरन, विपेंदर,सन्देश, प्रिया नौटियाल,कुलदीप सिंह, स्नेहा, आदर्श, ओमप्रकाश आदि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

Related Articles

Back to top button