राष्ट्रीय

खतरा टला नही, उत्तराखंड में आसमान से अभी और आएगी तबाही

देहरादून। उत्तराखंड के उत्‍तरकाशी के धराली गांव में आई भारी तबाही के बाद भी खतरा टला नहीं है। रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी है और मलबे में दबे लोगों को निकालने की जद्दोजहद भी। वहां भारी तबाही हुई है। भारतीय सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तक राहत और बचाव अभियान में लगी हुई है। मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी भी यहां दो दिन रूककर सभी कामों पर नजर रखे हुए हैं। उत्‍तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने डिस्ट्रिक्ट लेवल नाउकास्ट बुलेटिन जारी किया है, जिसमें राज्य के कई जिलों में अति भारी वर्षा, बिजली गिरने, बाढ़ और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र के कई जिलों में कई जगहों पर मध्यम से भारी वर्षा के साथ आकाशीय बिजली गिरने, तेज हवाएं चलने और तेज से अत्यंत तेज बारिश के दौर की संभावना है। इन क्षेत्रों को ‘रेड अलर्ट’ की श्रेणी में रखा गया है।

Related Articles

Back to top button